Jaunpur News : ​होली के रंग में सराबोर हुआ जौनपुर

परम्परागत ढंग से मनाया गया रंगों का पर्व
जौनपुर। रंगों का पर्व होली शुक्रवार को परम्परागत ढंग से मनाया गया जिसके बाबत जहां जगह-जगह लोगों ने रंग-बिरंगे चेहरों के साथ लोगों को आपसी सद्भाव का संदेश दिया, वहीं जगह-जगह रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। इसके पहले गुरुवार की रात होलिकोत्सव के बाद रंगों का दौर शुरू हो गया जो शुक्रवार की शाम तक चलता रहा। शुक्रवार को सुबह होलिका के पास लोग एकत्रित हुये जहां ध्वनि विस्तारक यंत्र पर बजने वाली फागुनी व फिल्मों गीतों की धुनों पर नृत्य किये, वहीं एक-दूसरे को रंगों से सराबोर किये।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post