जफराबाद, जौनपुर। जफराबाद थाना पुलिस ने पुलिस से मुखबिरी के आरोप को लेकर जलालपुर थाना क्षेत्र के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है उसमें से एक जलालपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है। मंगलवार को गश्त पर निकले हल्का प्रभारी धनुषधारी पाण्डेय को सूचना लगी कि धनेजा गांव में तीन लोग आपस में झगड़ा झंझट कर रहे हैं, जिसमें धनेजा निवासी एक व्यक्ति से दो व्यक्ति इस बात पर मारपीट कर रहे थे कि वह उन दोनों की पुलिस से मुखबिरी करता है। इसी बात को लेकर विवाद कर रहे लक्ष्मीशंकर यादव निवासी सुरहुर व विकास उर्फ नसूढ़ी निवासी सेहमलपुर थाना जलालपुर को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों का शान्ति भंग में चालान कर दिया गया है।
Jaunpur News : मुखबिरी के आरोप को लेकर मारपीट कर रहे दो गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment