खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खुटहन बाजार के शाहगंज मार्ग पर बाइक गैरेज पर मिस्त्री का काम कर रहे दलित युवक की पिटाई के मामले में पीड़ित की नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एससीएसटी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बड़नगरपुर गांव निवासी दलित विजय गौतम उक्त गैरेज पर काम करता है। गत 6 मार्च को वह बाइक की धुलाई कर रहा था। तभी वहां शेरापट्टी गांव के बब्लू यादव पहुंच गए। आरोप है कि धुलाई के दौरान पानी का छींटा उन पर पड़ जाने से वे नाराज होकर विजय को लात घूंसो से पीटने लगे।
Jaunpur News : एक आरोपित के खिलाफ दलित उत्पीड़न का केस
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment