जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत जफराबाद वाया वाराणसी-लखनऊ रेल प्रखंड मार्ग पर इस समय रेलवे विभाग द्वारा ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य बीसीएम मशीन व जेसीबी के द्वारा किया जा रहा है। रेलवे विभाग के सेक्सन इंजीनियर अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि बीसीएम मशीन, जेसीबी द्वारा गेट नंबर 32 सी / ई2 बाकराबाद पर बुधवार तक कार्य चलता रहेगा जिसके कारण गेट 32 सी / ई2 बाकराबाद मार्ग अवरूद्ध रहेगा। जब यह रेल ट्रैक मरम्मत कार्य हो जायेगा तो पुनः मार्ग चालू कर दिया जाएगा। श्री पांडेय ने बताया कि यह मरम्मत कार्य रेलवे विभाग में दो साल में एक बार किया जाता है जिससे रेलवे ट्रैक की मजबूती बनी रहे ताकि रेलवे लाइन पटरी से गुजराने वाली रेल गाड़ियां अच्छी तरह से आवागमन कर सके। इस मरम्मत कार्य में रेलवे विभाग के जेई संदीप कुमार व रेलवे विभाग के मेठ राना के साथ सैकड़ों रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य में लगे हुए।
Jaunpur News : जफराबाद में तेजी से हो रहा रेल ट्रैक मरम्मत कार्य
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment