Jaunpur News : आरके इन्स्टीट्यूट आफ नर्सिंग पैरामेडिकल कालेज में होली मिलन समारोह आयोजित

संस्थापक/प्रबन्धक डा. जेपी दूबे ने प्राकृतिक रंगों से होली खेलने का दिया संदेश
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के अयोध्या मार्ग पर स्थिति आरके इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग  पैरामेडिकल कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर कॉलेज की छात्राओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दिया। वहीं अपने शिक्षकों व शिक्षिकाओं के पैर पर गुलाल डालकर होली की शुभकामना दिया। इस दौरान होली के गीतों पर छात्राएं जमकर थिरकीं। इस अवसर पर संस्थापक/प्रबंधक डॉ. जे.पी. दूबे ने सभी को प्राकृतिक रंगों ने होली खेलने का संदेश देने के साथ ही सभी को होली की बधाई दिया।
इसी क्रम में डॉ. सुनील दुबे ने कहा कि होली खुशियों और  भाईचारे का त्यौहार हैं। इस त्यौहार में लोग गिले शिकवे मिटकर खुशहाली के साथ मनाते हैं। इसी तरह होली के पूर्व होने वाले होलिका दहन से ही हमें कई सिख मिलती हैं।
प्रबंधक निदेशिका उषा दुबे ने होली त्योहार व रंगों के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर कर प्रधानाचार्य श्रीजीव के.के. ने सभी को होली त्योहार को लेकर शुभकामनाओं के साथ ही अपना आशीर्वचन दिया। समारोह को सफल बनाने में कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक डॉ जेपी दुबे, प्रबंधक निदेशिका उषा दुबे, डॉ. सुनील दुबे, डॉ. नीतू शुक्ला, श्रीजीव के.के., डॉ. सत्य प्रकाश अस्थाना, मंजूषा मधु, डॉ विपिन यादव, डॉ वसीम, काजल पाल, रचना पाल, सोनम पाल, प्रियंका पाल, संतोष यादव, संदीप विश्वकर्मा, आशीष यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post