जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीया किशोरी को गांव का ही रिश्तेदार युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया। अब किशोरी की मां ने थाने में तहरीर देकर अपनी पुत्री की बरामदगी के लिये गुहार लगायी है। सिरकोनी ब्लाक के एक इंटर कालेज के 10वीं की छात्रा को उसके ही गांव का रिश्तेदार लड़का जो कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सलखापुर गांव का निवासी है, किशोरी के गांव में अपने रिश्तेदार के यहां अक्सर आता जाता था। बीते शनिवार को वह उक्त किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। अब किशोरी की मां ने जफराबाद थाने में तहरीर देकर अपनी पुत्री की बरामदगी के लिये गुहार लगायी है। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। लड़की की बरामदगी के लिये आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Jaunpur News : किशोरी को भगा ले गया युवक
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment