Jaunpur News : ​नरेन्द्र मोदी विचार मंच ने किया होली मिलन समारोह

जौनपुर। नरेन्द्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला महामंत्री पवन प्रजापति के आवास पर होली मिलन समारोह हुआ जिसके मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री डॉ संजय पाण्डेय रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये दीप प्रज्वलित से हुआ। कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झांकी ने लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। इसी क्रम में नन्हे—मुन्ने बच्चों ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति दिया। मुख्य अतिथि अरविन्द वर्मा ने कहा कि यह आपसी भाईचारे का पर्व है। होली के दिन सभी गिले—शिकवे भूलकर लोगों को गले लगाने का पर्व है। इससे समाज में समरसता बढ़ती है। विशिष्ट अतिथि संजय पाण्डेय ने कहा कि होली हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाना चाहिये। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव, आईटी सेल अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय, वत्सल गुप्ता, मोहम्मद अब्बास, मुस्लिम मंच के सैफ अली खान, नरेन्द्र जी, अवनीश मिश्रा, रवि श्रीवास्तव, आलोक कुमार, सरल कुमार, शैलेन्द्र कुमार, राजेश जी, गणेश साहू, महिला शाखा की गीता निषाद, बिट्टू दीदी, सरिता निषाद, सलोनी निषाद सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post