Jaunpur News : ​प्रधान व पंचायत सचिव ने ग्रामीणों संग गौशाला में खेली होली

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नहोरा में स्थित गौशाला में बुधवार को ग्राम प्रधान ऋषिराज यादव  व सचिव ने ग्रामीणों संग गायों के साथ होली खेली और सभी गायों को गुड, केला खिलाया। इस मौके ग्राम प्रधान ने बताया कि गौशाला में गायों को हरा चारा मिले, इसके लिए नेपियर घास बोवाई का शुभारंभ हुआ। वहीं ग्राम प्रधान ने यह भी बताया कि यह बुराई पर अच्छाई के विजय का प्रतीक है और भक्तजन संपन्नता और सुख की कामना के लिए हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार यह परंपरा प्रहलाद और होलिका की कथा से संबंधित है। इस दिन लकड़ियों, उपलों (गाय के गोबर से बने कंडे) सहित अन्य सामग्री को जलाकर होलिका दहन किया जाता है।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत सचिव संजय सरल गौड़ ने बताया कि यह पर्व आत्मा की शुद्धि, मन की पवित्रता और समाज में सद्भावना को बढ़ावा देता है। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करता है। इस अवसर पर गौशाला के केयर टेकर विजय कुमार, प्यारे लाल, गुलाब समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post