जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जौनपुर नगर के विवाह मैरिज हाल रासमंडल में संघ द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।विभिन्न स्वयंसेवकों व कलाकारों ने होली गीत प्रस्तुत किया जहां मंच पर उपस्थित संघ के जिला सह संघचालक प्रेमचंद शुक्ल, नगर संघ चालक धर्मवीर मोदनवाल, विभाग प्रचारक अजीत जी सहित अन्य पदाधिकारियों का परिचय जिला सेवा प्रमुख राजीव सिंह ने कराया।मंच का संचालन नगर कार्यवाह डॉ राजीव त्रिपाठी ने किया।
अमृत वचन एवं गीत के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक अजीत जी ने कहा कि होली हिंदुओं का प्रमुख उत्सव है। यह पर्व समाज को एकजुट व समस्पर्शी बनाता है। यह हमारी पुरातन संस्कृति का प्रतीक है। समाज को जागृत करने का कार्य यह उत्सव करता है। इस पर्व में कोई बड़ा—छोटा, बल्कि नहीं सब समरस है, इसलिए हम सबकी यह दायित्व है कि यह परंपरा सतत चलती रहे। समाज की एकजुटता बनी रहे। हमारे सनातन धर्म की शक्ति को कमजोर करने पर लगी हुई। हम सतर्क रहे।कार्यक्रम में नगर प्रचारक मंगलेश्वरम जी, अरुण कुमार, अजय जी, विभाग कार्यवाहिका नीतू सिंह, किरन जी, अंजली जी, शिव प्रकाश मौर्य सहित समाज के तमाम गणमान्य लोग, माताओं, बहनों आदि की उपस्थिति रही।
Post a Comment