राजमहल में धूमधाम से मनाया गया रंगों का पर्व होली
जौनपुर। पूर्वांचल की सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के बैनर तले राजमहल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गहना कोठी परिवार के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और होली के गीतों पर झूमते नजर आए। होली के शुभ अवसर पर प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता, उद्यमी और समाजसेवी विनीत सेठ ने कहा कि होली भाईचारे, शांति व सौहार्द का त्यौहार है। होली त्योहार को सभी लोगों को आपस में मिल जुलकर कर मनाना चाहिए। आए हुए सभी लोगों ने गुझिया, पापड़, चिप्स, तरह-तरह की मिठाइयों और व्यंजनों का आनंद लिया। इसके अलावा होली के इस अवसर पर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए गहना कोठी परिवार की तरफ से कई गरीब परिवारों में भी गुझिया, मिठाई वितरित की गई। इस दौरान विवेक सेठ, विशाल सेठ, विपिन सेठ, हर्षित सेठ सहित गहना कोठी परिवार व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Post a Comment