जौनपुर। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिला निवार्चन अधिकारी ने कहा कि राजनैतिक दल निर्वाचनों एवं पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची को त्रुटि रहित तैयार कराये जाने के लिए विधानसभा वार/बूथ वार बीएलए की तैनाती कर सूची उपलब्ध करा दें। मतदाता सूची की तैयारी अथवा निर्वाचन से संबंधित अन्य बिन्दुओं पर राजनैतिक दलों द्वारा उठाये जाने वाले बिन्दु पर विचार विमर्श हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में समस्त अर्ह नागरिकों के नाम सम्मिलित किये जाने के साथ-साथ युवा एवं पात्र समस्त महिला मतदाताओं को सम्मिलित किये जाने के लिए प्रयास किये जाये जिससे जेंडर रेशियो, ईपी रेशियो आदि में सुधार परिलक्षित हो तथा समस्त पात्र दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कर ईआरओ नेट पर टैग किये जाने संबंधी कार्यों में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित विलोपित एवं संशोधन के सम्बन्ध में प्रयुक्त फार्मों के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि नये नाम सम्मिलित किये जाने हेतु फार्म-6, नाम विलोपित किये जाने हेतु फार्म-7, अन्य स्थान पर नाम स्थानांतरित किये जाने, संशोधित किये जाने डुप्लीकेट पहचान पत्र बनवाने एवं दिव्यांग के चिन्हीकरण हेतु फार्म-8 का प्रयोग किया जाए। ऑनलाइन फार्म भरने हेतु एनवीएसपी वोटर पोर्टल, वीएचए एप का प्रयोग किया जाने के संबंध में चर्चा हुई। प्रत्येक वर्ष एक जनवरी के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा एक अप्रैल, एक जुलाई, एक अक्टूबर की अर्हता के आधार पर निरन्तर पुनरीक्षण का कार्य गतिमान रहता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी वित्त/राजस्व राम अक्षयवर चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चर्तर्वेदी सहित समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Jaunpur News : मतदाता सूची को तैयार कराने में जुटा प्रशासन
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment