जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर राॅयल की महिला मंडल द्वारा रंगभरी एकादशी के उपलक्ष्य पर सुंदर कार्यक्रम का आयोजन नगर के ओलन्दगंज में हुआ जहां भगवान शिव व भगवान कृष्ण की आराधना एवं फूलों व अबीर गुलाल से रंगोली बनाकर रंगभरी एकादशी का पर्व मनाया गया। सभी महिलाओं ने गीत-संगीत के माध्यम से आनन्द उठाते हुए एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया। इस मौके पर क्लब की प्रथम महिला रेनू बैंकर ने कहा कि हमें अपनी भारतीय संस्कृति के हर पर्व का आनंद लेना चाहिए। रंगभरी एकाद्वशी फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रंगभरी एकादशी के दिन ही भगवान शिव मां पार्वती जी के साथ विवाह उपरांत पहली बार अपनी प्रिय नगरी काशी आये थे। इस एकाद्वशी का नाम आमलकी एकादशी भी है। इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा भी की जाती है। यह सभी पापों का नाश करता है। दीपशिखा चौरसिया ने कहा कि आज के दिन ही भगवान कृष्ण ने राक्षसी का स्तनपान कर पाप का अन्त और पुण्य का उदय किया था। प्रीति गुप्ता ने कहा कि आंवले के स्मरण से गौ दान का फल, स्पर्श से दो गुना फल और खाने से तीन गुना फल प्राप्त होता है। यह सब पापों को हरने वाला वृक्ष है। इसके मूल में भगवान विष्णु जी, ऊपर ब्रम्हा जी, स्कंध में रूद्र, टहनियों में मुनि, देवता, पत्तों में वसु, फूलों में मरूद्रण, फलों में सारे प्रजापति रहते हैं। रीता कश्यप ने कहा कि इस दिन का महत्व पापों का नाश, मोक्ष की प्राप्ति, सुख-समृद्धि व रंगों के महत्व से जुड़ा है। कार्यक्रम का संचालन कोआर्डिनेटर प्रियंका गुप्ता ने किया। धन्यवाद पूजा सोनकर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर दीपशिखा चौरसिया, विभा गुप्ता, अंशू श्रीवास्तव, ममता साहू, प्रियंका जायसवाल, एकता गुप्ता, प्रियंका विश्वकर्मा, श्रद्धा साहू, रीता कश्यप, रीतू सेठ, अनीता गौड़, अस्मिता गुप्ता, नेहा सेठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur News : लायंस क्लब रॉयल ने मनायी रंगभरी एकाद्वशी
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment