Jaunpur News : ब्लाक प्रमुख धर्मापुर के खिलाफ बुलायी गयी बैठक स्थगित, चर्चाओं का बाजार गर्म

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक प्रमुख के खिलाफ बुधवार को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक को टालने के पीछे उपजिलाधिकारी की तबीयत खराब होने तथा सभी सदस्यों को समय से नोटिस न पहुंचने का कारण बताया गया। अब यह बैठक 9 अप्रैल को सुनिश्चित की गयी है। हालांकि आम चर्चा है कि अविश्वास के पक्ष लिये सदस्यों की संख्या को भांपते हुये सत्ता पक्ष के दबाव में यह निर्णय लिया गया है। मालूम हो कि वार्ड संख्या 37 की क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलम पाल पत्नी अजय प्रताप पाल ने धर्मापुर ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव पत्नी ओम प्रकाश के विरुद्ध बीते 20 फरवरी को आधे से अधिक निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर व निशानी अंगूठा सहित शपथ पत्र अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। इस पर नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव के लिये क्षेत्र पंचायत की बैठक 19 मार्च दिन बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे क्षेत्र पंचायत धर्मापुर कार्यालय पर प्रस्तावित की गयी थी जिसकी अध्यक्षता करने के लिये उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह को नामित किया गया था। ऐन वक्त पर उपजिलाधिकारी सदर ने रिपोर्ट दी कि उनका स्वास्थ्य खराब हो गया है। उनके संज्ञान में यह भी आया है कि कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों को नोटिस निर्धारित समय में प्राप्त नहीं हुई है जिसके चलते प्रक्रियात्मक त्रुटि होने की सम्भावना है। उपजिलाधिकारी सदर ने धारा-15 की उपधारा-4क व 4ख के अन्तर्गत बैठक को स्थगित करते हुये अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में अग्रिम बैठक 9 अप्रैल समय 11 बजे पूर्वान्ह क्षेत्र पंचायत धर्मापुर कार्यालय पर सुनिश्चित की है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post