Jaunpur News : सिकरारा में मच्छरों का आतंक, जीना मुहाल

सिकरारा, जौनपुर। जौनपुर-प्रयागराज मार्ग के किनारे पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियों से भारी तादाद में मच्छरों की फौज निकल रही है, जिससे लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है। शाम होते ही मच्छरों का भारी भरकम झुंड नालियों से निकलकर आसपास बने मकानों, दुकानों में घुस जाते हैं और लोगों का जीना दुश्वार कर देते हैं। बैठते-उठते, खाते-पीते, सोते हर समय यह डंक मारते रहते हैं। उक्त नालियों में कभी भी दवा का छिड़काव नहीं किया जाता है, जिससे मच्छरों की संख्या दिनप्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।  लोगों के घरों का गंदा पानी, शौचालय का गंदा पानी, इसी नालियों में ही बहता दिखाई देता है, जिसकी वजह से नालियों से भारी दुर्गंध भी निकलती रहती है जबकि समय-समय पर सफाई होने के लिए नालियों के ऊपर ढक्कन भी बनाया गया है, लेकिन विभागीय सफाई कर्मचारी जब आते हैं तो सड़क के किनारे किनारे साफ करके कूड़ा तो उठा लेते हैं, लेकिन नालियों की कभी भी सफाई नहीं करते। मच्छर दिन में भी निकल कर लोगों को डंक मारते रहते हैं। नालियों में इकट्ठा पानी, कूड़ा-करकट बजबजा रहा है लेकिन विभागीय अधिकारी, कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे सड़क के किनारे बसे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। लोगों ने दवा छिड़काव करने की मांग की है और साथ में नालियों की सफाई करवाने की भी मांग की है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post