Jaunpur News : सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक पात्रों को दिया गया

जौनपुर। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुआ। आयोजन में मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश द्वारा उक्त योजना के सम्बन्ध में दिये जा रहे सम्बोधन के सजीव प्रसारण को सुना गया। तत्पश्चात् शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप अतिथिगणों द्वारा उपस्थित 150 उज्जवला लाभार्थियों को उक्त योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस दौरान राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने चिन्हित उज्ज्वला लाभार्थियों को उज्ज्वला सिलेण्डर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। इसके अतिरिक्त उपस्थित लाभार्थियों को अवगत कराया गया कि उक्त योजना के अन्तर्गत कुल 404372 लाभार्थी आच्छादित है जिसके सापेक्ष 12 मार्च को 202917 उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी उनके खाते में अन्तरित कर दी गयी है। शेष लाभार्थियों द्वारा रिफिल प्राप्त करने के उपरान्त निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी उनके खाते में अन्तरित कर दी जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, जिलापूर्ति अधिकारी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोरमा मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post