सुइथाकला, जौनपुर। सार्वजनिक जनता जूनियर हाईस्कूल अरसिया में रविवार को वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी गुरू जी व विशिष्ट अतिथि डॉ. एके वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, कव्वाली, नाटक, एकांकी और गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। संचालन प्रशान्त सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत और आभार विद्यालय के प्रबंधक राम बदन यादव व प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों और शिक्षकों को विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महेन्द्र मौर्य, शैलेन्द्र राजभर, श्यामदेव शर्मा, अवनीश सिंह, लक्ष्मण राम, सूरज प्रजापति, प्रधान मनोज कुमार यादव, एडवोकेट सर्वेश कुमार तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur News : वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment