Jaunpur News : जौनपुर को बनाएंगे स्मार्ट सिटी : सीएम योगी

महाकुंभ के लिए जौनपुर के योगदान की प्रशंसा की
जौनपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को शाही किले में आयोजित जौनपुर महोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की भी मंच से घोषणा की तथा विकास कार्यों एवं गोमती नदी के किनारे बने सुंदर घाटों की भी प्रशंसा करना मंच से करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के उस मंत्र सबका साथ सबका विकास के साथ विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ है। विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं है सरकार की मंशा पूरी तरह से साफ है। गरीबों के स्तर को ऊंचा करने के लिए हरसंभव सरकार प्रयास कर रही है।  उन्होंने कहा कि प्रयागराज में इतने बड़े महाकुंभ का आयोजन सबके सहयोग से सफल होगा। 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डूबकी लगाई जबकि विपक्ष के लोग महाकुंभ शुरू होने से पहले ही विरोध का राग अलाप रहे थे लेकिन महाकुंभ की सफलता के बाद उनकी बोलती बंद हो गई है। उन्होंने मंच से यह भी कहा कि महाकुंभ के दौरान जौनपुर जनपद के लोग और जिला प्रशासन ने 40 हजार बसों को रोक कर जिस तरह से आतिथ्य सत्कार किया वह भी प्रशंसनीय है। हमारी सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री सुमंगल कन्या योजना सहित कई योजनाओं का सीधे लोगों को लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि 15 करोड़ गरीब तबके के लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। उन्होंने मंच से घोषणा किया कि अगले सत्र में मेधावी बेटियों को स्कूटी दी जाएगी। 

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post