Jaunpur News : ​आपसी भाईचारे का पैगाम देता है होली का पर्व : डॉ. दिनेश चंद्र

डीएम आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन
जौनपुर। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें जिले की स्वयंसेवी संस्था, शिक्षक संघ, कर्मचारी संघ, पत्रकार संगठन सहित राजनीतिक दल के लोग भी मौजूद रहे। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने सभी के साथ फूलों की होली खेलकर सभी को अबीर गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाया और सभी को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से होली का पर्व सम्पन्न हुआ जिसके लिए यहां के सभी सम्मानित नागरिकगण को श्रेय जाता है। जुमे की नमाज जहां सकुशल सम्पन्न कराने में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रशासन का सहयोग किया तो वहीं हिंदू समाज के लोगों ने भी अपना होली का त्योहार उत्साह के साथ मनाया और आपसी भाईचारे का पैगाम दिया। भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह, पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम, लोलारक दुबे, हसनैन कमर दीपू, मो. अब्बास, राजन मिश्रा, अंकित जायसवाल, सुधाकर शुक्ला, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, जावेद अहमद, राहुल यादव, अजय पाण्डेय, अजीत सेठ, अखिलेश श्रीवास्तव, पंकज प्रजापति, आशीष श्रीवास्तव, दीपक उपाध्याय, अरशद आब्दी, राज सैनी, दीपक सिंह, शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित सिंह, प्रदीप सिंह सफायर, अश्वनी सिंह, पूर्व कर्मचारी नेता शिवमोहन श्रीवास्तव, करन सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post