धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के कौवापार (गोपालपुर) निवासी बांके लाल यादव के पुत्र मुलकेश यादव का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इनकम टैक्स असिस्टेंट पद पर हुआ है। इसकी जानकारी होने पर परिजनों एवं परिचितों में खुशी की लहर दौड़ गयी। बता दें कि मुलकेश की प्रारम्भिक शिक्षा किसान इंटर कॉलेज इटैली से हुई है। पूर्व में वह एनएसजी कमांडो रह चुके हैं। उनके चयन से समाजवादी शिक्षण संस्थान के संस्थापक नितेश यादव, प्रधान जिलेदार, दिपेन्द्र, राकेश, राम अजोर, प्रवीण, अत्येंद्र, राहुल, सत्येंद्र सहित तमाम लोगों से खुशी जाहिर करते हुये बधाई दिया।
Jaunpur News : मुलकेश यादव का इनकम टैक्स असिस्टेंट पद पर हुआ चयन
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment