Jaunpur News : ​छात्र पर मनबढ़ों ने चलाया पत्थर, घायल

इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। बुधवार की शाम जौनपुर की एक लाइब्रेरी से पढ़ाई कर अपने घर लौट रहे छात्र को कुछ मनबढ़ युवकों ने रेलवे की कचगांव स्टेशन के समीप रेलवे की गिट्टियों से मारना शुरू कर दिया जिसमें छात्र का सर फट गया है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सलखापुर गांव निवासी द्रविड़ सिंह, बुधवार की शाम जौनपुर लाइब्रेसी से पढ़ाई करके अपने घर को लौट रहा था। आरोप है कि कचगांव रेलवे फाटक के आगे टावर के पास वह पहुंचा ही था कि दो बाइक से चार लोग जो कि गमछे से मुंह बांधे थे, उसे रोककर रेलवे की गिट्टियों से उसे मारने लगे, जिसमें उसका सर फट गया और धमकी देते हुए बाइक पर बैठकर निकल लिये। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव का कहना है कि छात्र की तहरीर पर 4 के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post