जौनपुर। नगर के सदभावना सेतु से शास्त्री सेतु तक पर्यटन की दृष्टि से घाटों के निर्माण व सुंदरीकरण के कार्य के लिए खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव पिछले काफी दिनों से प्रयासरत थे। इस घाट के निर्माण लिए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कई बार केद्रीय मंत्री व डिजी नमामि गंगे से मिलकर घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए आग्रह किया था।
उसी के क्रम में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारियों की टीम, निधि डंडोना (रीवर फ्रंट डेवलपमेन्ट एक्सपर्ट) एवं पंकज रावत (सपोर्ट इंजिनियर) जनपद में आकर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार के साथ सद्भावना सेतु से शास्त्री सेतु तक स्थलीय निरीक्षण किया। राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने सबंधित अधिकारियों से घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि अतिशीघ्र ही घाटों के सौंदर्यीकरण के कार्य की स्वीकृति मिल जाएगी। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद पवन कुमार, यूपीपीसीएल के अभियंता अजय जी, श्याम मोहन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, सुनील यादव, बसन्त प्रजापति, पियूष सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।Jaunpur News : सद्भावना पुल से शास्त्री पुल तक होगा सौंदर्यीकरण: राज्यमंत्री
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment