Jaunpur News : ​पत्रकार की हत्या पर जौनपुर पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम समेत दर्जनों की पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए सरकार से मांग की गयी कि पत्रकार राजेंद्र वाजपेई के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय। इसी के साथ परिजन को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और एक सरकारी नौकरी दी जाय। श्री क्षेम ने कहा कि पत्रकार जनता की आवाज को शासन और प्रशासन तक पहुंचने का कार्य करता है। ऐसे में यदि पत्रकारों की जान को खतरा होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? विदित हो कि सीतापुर में पत्रकार राजेन्द्र वाजपेयी की हत्या कर दी गयी थी। वे अपनी बाइक से लखनऊ-दिल्ली नेशनल से गुजर रहे थे कि बदमाशों ने टक्कर मारकर उनकी बाइक गिरा दी जिसके बाद कई राउंड गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम, डा. मधुकर तिवारी, राम दयाल द्विवेदी, शशिशेखर सिंह, राजेश मौर्य, जेड हुसैन, भोला विश्वकर्मा सहित तमाम पत्रकार प्रमुख रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post