जफराबाद, जौनपुर। जफराबाद थाने के हल्का प्रभारी धनुषधारी पाण्डेय ने दुल्हेपुर गांव में गोतस्करी कर आक्रोश फैलाने वाले दो व्यक्तियों को सूचना पर उनके घर से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपी अम्बुज सरोज व पिन्टू सरोज गोतस्करी के मामले में पूर्व में भी अभियुक्त रह चुके हैं, उन्हें गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया है।
Jaunpur News : गोतस्करी मामले में आक्रोश फैलाने वाले दो गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment