Jaunpur News : ​​शासन-प्रशासन के दर्जनों ओहदेदार विधायक के घर पहुंच जताई संवेदना

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बस्ती बंदगान गांव निवासी व शाहगंज के विधायक रमेश सिंह के छोटे भाई व पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह के पुत्र दुर्गेश सिंह के असामयिक निधन से जहां क्षेत्रीय जनों में शोक छाया हुआ है। वहीं दुख भरी खबर मिलते ही प्रदेश भर से तमाम विधायक, सांसद व प्रशासनिक अमले के ओहदेदारों ने उनके घर पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार के सदस्यों से मिल उन्हें संबल प्रदान किया। पूर्व गृह राज्यमंत्री व भाजपा के प्रत्याशी रहे कृपाशंकर सिंह, पूर्व सांसद बीपी सरोज, पूर्व सांसद केपी सिंह, पूर्व राज्यमंत्री शैलेंद्र यादव ललई, श्रवण निषाद, विधायक अभय सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, विधायक पंकज पटेल, विधायक राजेश गौतम, विधायक डॉ. अवधेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक श्रीमती लीना तिवारी, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव, ब्लाक प्रमुख मम्मन यादव, ब्लाक प्रमुख बिपिन सिंह, ब्लाक प्रमुख राहुल शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या, ईओ शाहगंज प्रदीप गिरी, एसडीएम शैलेंद्र कुमार चौरसिया, बीडीओ गौरवेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभावती पाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिद्धार्थ, कुंवर मृगेंद्र सिंह उर्फ शिवबाबा के अलावा तमाम प्रधान, बीडीसी व क्षेत्रीयजनों ने उनके घर पहुंच शोक संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post