जौनपुर। मंगलवार को तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोग द्वारा चयनित प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह का स्वागत कार्यक्रम बलरामपुर सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे। सभी विभाग अध्यक्षों द्वारा प्राचार्य का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए नवागत प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने कहा कि अपने शैक्षिक सर्जना के माध्यम से तिलक तपोवन की पूर्व की गरिमा को वापस लाने का प्रयास करूंगा। प्राचार्य ने कहा कि शैक्षिक क्षेत्रों में सफल होने के लिए व्यक्ति को शॉर्टकट रास्ते से परहेज करना चाहिए। प्राचार्य ने कहा कि मैं प्राचार्य, विश्विविद्यालय में प्रोफेसर का भी कार्यभार निभा चुका हूं। किसी भी स्थिति में संक्षिप्त रास्तों के माध्यम से सफलताएं नहीं मिल सकती। कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को नैक डबल ए प्लस प्राप्त होने में प्रोफेसर राम आसरे सर का बहुत बड़ा योगदान रहा। सर को नेतृत्व मिलने से तिलकधारी महाविद्यालय भी शिक्षा के उत्कृष्ट स्थान को प्राप्त करेगा। कार्यक्रम का संचालन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राहुल सिंह ने किया। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य ओम प्रकाश सिंह, शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु सिंह, प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह, प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह, प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह, प्रोफेसर हरिओम त्रिपाठी, प्रोफेसर यश के वर्मा, प्रोफेसर बी.के. त्रिपाठी, प्रोफेसर बंदना दुबे, प्रोफेसर शशि सिंह, प्रोफेसर सुषमा सिंह, डॉ. जयप्रकाश सिंह, डॉ. शैलेंद्र सिंह वत्स, डॉ. महेंद्र त्रिपाठी, डॉ. विशाल सिंह, कर्मचारियों के तरफ से अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, महाविद्यालय लेखाकार डॉ. अजय कुमार सिंह, प्रधान लिपिक डॉ. संजय सिंह, उमेश कुमार सिंह आदि सम्मिलित हुए।
Jaunpur News : तिलक तपोवन की गरिमा को वापस लाने का करूंगा प्रयास : रामआसरे सिंह
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment