जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नहोरा जयाकोट गांव में वन माफियाओं द्वारा हरे पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर है। यहां शीशम, आम, सागवान सहित तीन दर्जन से अधिक पेड़ों को काट दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार इस अवैध कटाई में हल्का एसआई और वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई चल रही है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है। वन विभाग की उदासीनता के चलते माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और वे दिनदहाड़े कीमती लकड़ियों को ट्रेक्टर, पिकअप में भरकर ले जा रहे हैं। बागीचे की इस अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है। हरे-भरे पेड़ों के काटे जाने से न केवल हरियाली खत्म हो रही है, बल्कि यह स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को भी नुकसान पहुंचा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इसी तरह पेड़ों की कटाई होती रही तो आने वाले समय में इसका बुरा असर जलवायु पर भी पड़ेगा।
Jaunpur : जलालपुर में धड़ल्ले से हो रही है हरे पेड़ों की कटाई
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment