Jaunpur : ​राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को जिला जज ने किया रवाना

जौनपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जनपद न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव पूर्णकालिक प्रशांत सिंह ने बताया कि जिला प्राधिकरण राष्ट्रीय, विधिक नई दिल्ली एवं राज्य प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला प्राधिकरण के निर्देशन में 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जा रही है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु यूनियन बैंक आफ इण्डिया की ओर से प्रचार वाहनों को जनपद न्यायाधीश अनिल वर्मा-प्रथम ने जनपद न्यायालय परिसर में हरी झण्डी दिखाकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के लिये रवाना किया। साथ ही बताया कि प्रचार वाहन द्वारा तहसीलों सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनता को जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, लोक अदालत रणजीत कुमार, अपर जिला जज/सचिव पूर्णकालिक जिला प्राधिकरण प्रशांत सिंह सहित तमाम न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, बैंक अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post