Jaunpur : ​सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जंगी पीजी कॉलेज असबरनपुर में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साथ दिवसीय विशेष शिविर का समापन प्राथमिक विद्यालय असबरनपुर पर किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अवधनाथ पाल तथा विशिष्ट अतिथि मोहम्मद इमरान प्रधानाध्यापक एवं छेदीलाल सरोज ने किया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मीताराम पाल ने किया। समारोह में आये हुए अतिथियों के प्रति आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सूबेदार वर्मा ने किया। इस दौरान स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को समझाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधान लिपिक प्रेम प्रकाश यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. धर्मेंद्र कुमार मौर्य, धर्मसेन सरोज, धनशीला, नीलम, अर्चना आदि प्रवक्ता के आलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। संचालन दिनेश कुमार यादव ने किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post