Jaunpur : राष्ट्र की सेवा ही मानव विकास की रीढ़ है: गुलाब चन्द्र सरोज

अतुल राय/श्यामधनी यादव
जलालपुर, जौनपुर। जनहित पीजी कॉलेज गोमटी नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के सातवें दिन शनिवार को चल रहे कार्यक्रम का भव्य समापन हआ। समापन अवसर पर शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक गुलाब चन्द्र सरोज पूर्व विधायक केराकत ने शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के उद्देश्यों को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने बताया की राष्ट्र की सेवा किस प्रकार से करनी चाहिए। शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ0 अन्सार खां ने कहा कि एनएसएस निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को पुष्ट करता है। एनएसएस छात्रों के विकास और दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण की सराहना करने में मदद करता है और अन्य जीवित प्राणियों के प्रति विचार भी दिखाता है। एनएसएस का दर्शन इस आदर्श वाक्य में एक अच्छा सिद्धांत है जो इस विश्वास को रेखांकित करता है कि किसी व्यक्ति का कल्याण अंततः पूरे समाज के कल्याण पर निर्भर करता है और इसलिए एनएसएस स्वयंसेवक समाज के लोगों की भलाई के लिए प्रयास करेंगे। इसी क्रम में महाविद्यालय की बीOएO द्वितीय सेमेस्टर स्वयं सेविका आंचल भारती ने शिविरार्थियों को शिक्षा के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सुमन सिंह ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट करते हुये कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर डा. संजय पाठक, उदयभान सिंह, जया सिंह, संजीव पटेल, अशोक यादव, नीलम देवी, श्रीमती बीना सहित महाविद्यालय के अन्य कर्मचारीगण, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post