Jaunpur : राज्य पर्यवेक्षक ने आधा दर्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण

सिरकोनी, जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा की पवित्रता को चुस्त—दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार ने विभागीय कई टीमों का निरीक्षण करने के लिए गठन किया है। इसके अंतर्गत मंगलवार के प्रथम पाली में राज्य पर्यवेक्षक ने परीक्षा के सुचिता पवित्रता की स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ विद्यालयों की व्यवस्था की तारीख भी किया। जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से संचालित है जिसके क्रम में राज्य सरकार ने परीक्षा की सूचिता पवित्रता के लिए अनेक टीमों का गठन किया है जो अपने समय—समय पर केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। उसी क्रम में मंगलवार को राज्य पर्यवेक्षक नंदकुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट अमरेश सिंह के साथ सिरकोनी क्षेत्र के हरगोबिंद सिंह इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, केपी पाण्डेय इंटर कालेज, राष्ट्रीय पब्लिक इंटर कॉलेज, लालजी होरी लाल इंटर कालेज का निरीक्षण किया। सभी विद्यालयों की सुचिता, पवित्रता से संतुष्ट दिखे। राष्ट्रीय पब्लिक इंटर कॉलेज हुसेपुर में जब निरीक्षण के लिए विद्यालय की व्यवस्था को देखकर उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट के सामने विद्यालय की व्यवस्था के विषय में सराहा और कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था और विद्यालय में होनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक विनय श्रीवास्तव, स्टेटिक मजिस्ट्रेट इं. इंद्रजीत यादव, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक रमापति, दिव्यांग बच्चों के डॉ पीडी  तिवारी सहित अध्यापक तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post