Jaunpur : ​निजी विद्यालयों पर गिरेगी गाज : बीईओ

जफराबाद, जौनपुर। विधानसभा क्षेत्र के सिरकोनी ब्लॉक के ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में जिला अधिकारी के निर्देशानुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह ने निजी विद्यालयों के प्रबंधकों को और प्रधानाचार्य की बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिन विद्यालयों की अपार आईडी शून्य रहेगी और यू डायस डाटा भी समय से पूर्ण न किया गया होगा तो उनकी मान्यता रद्द करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश दिया है कि निजी विद्यालयों की बैठक कर सुनिश्चित करें की अपार आईडी और यू डायस डाटा का काम जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। इसी संबंध में यह बैठक रखी गई है यदि विद्यालय वाले कार्य को लेकर गंभीर नहीं होते हैं तो उन्हें 3 नोटिस दी जाएगी यदि नोटिस के बाद भी विद्यालय द्वारा आईडी व डाटा के काम में शिथिलता बरती जाएगी तो उनकी मान्यता प्रत्याहरण करने की कार्यवाही की संस्तुति कर दी जाएगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post