Jaunpur : ​युवा व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष बनाये गये सन्तोष अग्रहरि

जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जौनपुर की बैठक सुतहट्टी बाजार स्थित कैम्प कार्यालय पर पूर्व चेयरमैन जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन की अध्यक्षता में हुई। कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द स्वरूप मिश्रा द्वारा पूर्व सदस्य जिला पंचायत, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष एवं युवा जिलाध्यक्ष रहे सन्तोष अग्रहरि को प्रदेश युवा कोषाध्यक्ष पद द्वारा सुशोभित किए जाने पर प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए माल्यार्पण कर बधाई दिया गया। बैठक में प्रदेश नेतृत्व से विचार विमर्श कर जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने लखौवां बाजार निवासी फार्मेसी कालेज प्रबन्धक सन्तोष अग्रहरि को युवा जिलाध्यक्ष तथा मछलीशहर निवासी शिशिर गुप्ता को जिला महामंत्री पद पर घोषित करते हुए एक सप्ताह में कार्यकारिणी के गठन हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में दीपक गुप्ता को युवा उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। स्वीकृति उद्बोधन में नवनियुक्त जिला युवा अध्यक्ष व महामंत्री ने जिला नेतृत्व की प्रति आभार व्यक्त करते हुये जिम्मेदारीपूर्वक अपने दायित्व के निर्वहन हेतु संकल्प व्यक्त किया। सम्मानित करने एवं बधाई देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी, प्रदेश मंत्री महेंद्र प्रसाद सोनकर, जिला संरक्षक राजदेव यादव, महामंत्री रामकुमार साहू, कोषाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता, नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, नगर महामंत्रीद्वय मुन्ना लाल अग्रहरि, मनोज साहू, लायंस क्लब जौनपुर के अध्यक्ष संजय केडिया, चेतन टंडन, आशीष गौतम, अभिषेक गोल्डी, मनोज सोनकर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान युवा जिलाध्यक्ष, प्रदेश युवा कोषाध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि ने किया। अन्त में चेतन टंडन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post