Jaunpur : ​धर्मेन्द्र पहलवान ने जीता पूर्वांचल केसरी का खिताब

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।  वाराणसी के कुंडा खुर्द पड़ाव मुगलसराय में बीते दिनों आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में जौनपुर के पंकज पहलवान ने पूर्वांचल अभिमन्यु, बीएलडब्ल्यू वाराणसी के पहलवान सर्वेश ने पूर्वांचल कुमार और मिर्जापुर के पहलवान धर्मेन्द्र चौहान ने पूर्वांचल केसरी का खिताब जीत लिया। विजेता पहलवानों को गदा, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह कुश्ती प्रतियोगिता एशिया चैंपियन महाबली रामाश्रय पहलवान के दिशा निर्देश में लालजी यादव राष्ट्रीय पहलवान सेना महासचिव उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ भारतीय शैली की देखरेख में आयोजित हुआ।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post