जौनपुर। पांचू राम यादव पीजी कालेज आरा में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन हो गया। इस 7 दिवसीय शिविर में महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाते हुये अपने सेवाभाव का परिचय दिया। इसके पहले शिविर की शुरुआत महाविद्यालय के प्रबन्धक राजेन्द्र यादव एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ० श्याम कन्हैया यादव के मुखार बिन्दु से हुआ जिसके बाद शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान, पौधरोपण, जल संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, नशा उन्मूलन, शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों का आयोजन किया। ग्रामीणांचलों में जाकर विद्यार्थियों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा किया। ग्राम प्रधान किशुनपुर इन्द्रजीत जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ने के साथ जागरुकता पैदा होती है। समापन दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० कृष्णा राय ने स्वयंसेवकों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देती है। स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे इस सेवा भाव को अपने जीवन का हिस्सा बनायें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहा कि युवा पीढ़ी देश की रीढ़ होती है और ऐसे शिविर उनके व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। स्वयंसेवकों को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। अन्त में कार्यक्रम अधिकारी डा. श्याम कन्हैया यादव ने समस्त अतिथियों, शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक शिविर नहीं, बल्कि सामाजिक उत्थान का एक माध्यम है। सभी से समाज हित में निरंतर कार्य करने की प्रेरणा लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और विजय संकल्प के साथ हुआ जिसमें सभी ने मिलकर समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त किया। इस अवसर पर तमाम शिक्षक, स्टाफ, छात्र—छात्राएं सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
Jaunpur : पांचू राम यादव पीजी कालेज में आयोजित रासेयो शिविर सम्पन्न
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment