Jaunpur : ​सिरौली के पूर्व प्रधान/चौकीदार का हुआ निधन

रामनगर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत सिरौली के पूर्व ग्राम प्रधान उमाशंकर सरोज का निधन हो गया। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने हृदय गति रुकने की वजह से उनकी मृत्यु होना बताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर ब्लॉक क्षेत्र के सिरौली ग्राम पंचायत निवासी पूर्व प्रधान एवं गांव के चौकीदार उमाशंकर सरोज का शनिवार की रात 10 बजे अचानक स्वास्थ खराब होने लगा। पास के रोहित पाठक ने उन्हें नजदीकी बाजार के एक क्लीनिक पर लेकर गये जहां चिकित्सक ने उनका मृत होना बताया। मौत की जानकारी होते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण पूर्व प्रधान के दरवाजे पर एकत्र हो गये। शव गांव पहुंचते ही परिवार के सदस्य दहाड़ मार कर रोने लगे। उनकी मौत के बाद पूरे गांव की आंखें नम हो गई। उनका पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पूरे विधि विधान से किया गया। पूर्व प्रधान अपने पीछे 5 पुत्र एवं 2 पुत्री से भरा—पूरा परिवार छोड़ गये। इस दौरान गांव सहित क्षेत्र के कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post