तेजीबाजार, जौनपुर। खेत में किसानों द्वारा करंट प्रवाहित तार जानवरों से सुरक्षा के लिए लगाया जाता है लेकिन आए दिन खेत को देखने गए किसी न किसी आदमी, औरत को करंट लग जाता है और मृत्यु हो जाती है। करंट प्रवाहित तार लगाना गैरकानूनी है। फिलहाल ऐसी ही एक मामला तेजी बाजार थाना क्षेत्र के गैरीकला गांव में देखने को मिला। यहां गैरीकला निवासी 45 वर्षीय चंद्रकांत शुक्ला सुबह लगभग छह बजे गेहूं के खेत में पानी भर रहे थे इसी दौरान बगल वाले खेत में जानवरों से सुरक्षा के लिए लगाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। खेत में पानी होने के कारण चंद्रकांत शुक्ला की तड़प-तड़पकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Jaunpur : खेत में लगे करंट की चपेट में आने से एक की मौत
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment