Jaunpur : ​चारागाह की भूमि में बाउंड्री वॉल बना अस्पताल में शामिल किए जाने का आरोप

खुटहन, जौनपुर। पट्टीनरेन्द्रपुर गांव निवासी दो व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से एसडीएम शाहगंज को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के चारागाह की भूमि में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा बाउंड्री वॉल बनवाकर कर अवैध रूप से भूमि कब्जा किया जा रहा है जबकि उक्त भूमि सरकारी अभिलेखों में चारागाह के नाम से दर्ज है। बताते हैं कि गांव निवासी राजेश और अशोक सिंह ने शनिवार को एसडीएम शाहगंज को संयुक्त प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव की सरकारी भूमि में लगभग 6 वर्षों पूर्व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कराया गया। तभी से यहां मरीजों का उपचार किया जा रहा है। लगभग एक पखवाड़ा पूर्व अस्पताल प्रशासन के द्वारा भवन के आस-पास लगभग एक एकड़ से अधिक भूभाग में बाउंड्री वॉल निर्माण शुरू करा दिया। जब कि उक्त सारी भूमि चारागाह के नाम से दर्ज है। उपजिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल को आदेशित किया है कि मौके पर जाकर भूमि की स्थिति स्पष्ट कर आख्या दें।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post