जौनपुर। बदमाशों ने सपा के बूथ अध्यक्ष की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। इस वारदात से सनसनी फैल गई। सपा के जिलाध्यक्ष समेत भारी कार्यकर्ताओं ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर बवाल काटा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज जांच पड़ताल में जुट गई। आननफानन में एसपी और एसपी ग्रामीण समेत भारी पुलिसबल लेकर के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने हत्यारों की गिरफ़्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दिया है। बता दें कि लाइनबाजार थाना क्षेत्र परियावां गांव में सपा कार्यकर्ता व बूथ अध्यक्ष राजेश यादव उर्फ नाटे बाजार से घर लौट रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर धारदार हथियार से हमला करके सिर धड़ से अलग करके, मौके से फरार हो गए। हत्या की खबर मिलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच में जुट गई है। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ और एसपी ग्रामीण समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दिया। एसपी ने भीड़ को समझा बुझा कर जल्द से जल्द गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि किसी ने राकेश यादव उर्फ़ नाटे उम्र 59 वर्ष की धारदार हमलाकर हत्या कर दी गई है। पुलिस को सूचना मिली थाने की पुलिस के सभी अधिकारी मौके पहुंचे, परिजनों से बातचीत पता चला कि राहुल यादव के खिलाफ नामज़द तहरीर प्राप्त करते जुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज, अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए तीन टीमें लगा दी गई है। शीघ्र ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा। सपा बूथ अध्यक्ष राजेश यादव की हत्या की खबर मिलते ही सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या मौके पर पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मृतक राजेश हमारे पार्टी का बूथ अध्यक्ष हैं जो रात्रि में बाजार से घर लौट रहा था। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने राजेश यादव की हत्या कर फरार हो गये। वहीं कानून व्यवस्था पर भी सपा जिलाध्यक्ष ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह घटना खुद बयां कर रही हैं।
Jaunpur : सपा नेता की हत्या के बाद कार्यकर्ताओं में आक्रोश
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment