Jaunpur : फांसी पर लटकता मिला युवक, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के मलिकानपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। जब यह घटना हुई घर पर कोई नहीं था सभी लोग शादी में गए हुए थे। उसी शादी में युवक को भी जाना था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। युवक अपने माता-पिता का इकलौता संतान था। फिलहाल बक्शा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी संदीप शुक्ला का 20 वर्षीय पुत्र वैभव रविवार की शाम घर के अंदर पंखे से लटका मिला। उसके गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ था और वह पंखे से झूल रहा था। इसका खुलासा तब हुआ जब वैभव का मित्र रविवार की शाम को उसके घर पहुंचा। वैभव के माता-पिता किसी शादी में गए थे और उसी शादी में उसे भी जाना था। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वैभव अपनी माता-पिता का इकलौता बेटा था। माता का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं माता-पिता ने हत्या की अंदेशा जताई है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post