Jaunpur : ​वापस लौटा लापता छात्र तो पुलिस ने लिया हिरासत में

सुइथाकलां, जौनपुर। बीते गुरुवार को घर से कोचिंग के लिए निकला छात्र शनिवार को सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में दिखाई पड़ा जिसके बाद पुलिस ने उसे व उसके पिता को हिरासत में लिया। रामनगर निवासी रामकुमार पुत्र बिंदेश गुरुवार को घर से कोचिंग जाने की बात कहकर लापता हो गया था। घटना वाले दिन जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो स्वजन काफी परेशान हो गए। दोस्तों सहित नाते-रिश्तेदारियों में भी उसकी खोज की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इस बीच उसके बैंक खाते से दो-तीन बार पैसे जरूर निकालते रहे। स्वजनों ने शुक्रवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए कटघर निवासी 3 लोगों के विरुद्ध उसे गायब करने का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों को भी। हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया। इधर, शनिवार को दोपहर 11 बजे लापता रामकुमार नाटकीय ढंग से सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में दिखाई पड़ा तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि गुरुवार को वह शाहगंज से ट्रेन पकड़कर दिल्ली चला गया था। वहां पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ऑटो रिक्शा पकड़कर वह नई दिल्ली गया और एक होटल पर जाकर भोजन किया। इसके बाद पुनः शाम को ट्रेन पकड़कर दिल्ली से शनिवार सुबह शाहगंज लौट आया। बहरहाल उसकी बताई गई इस बात पर पुलिस को यकीन नहीं हो रहा है। लिहाजा वह उसे हिरासत में लेकर और भी पूछताछ कर रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post