Jaunpur : ​कुर्सी हासिल करना नहीं, बल्कि क्षेत्र में बदलाव लाना है उद्देश्य: संजय

चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चंदवक बाजार में स्थित शैक्षणिक संस्थान सत्कार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस पर शनिवार को पहुंचे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व स्नातक चुनाव विधान परिषद के प्रत्याशी संजय सिंह ने लोगों से मिल चुनावी चर्चा की। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत से गदगद श्री संजय ने कहा कि मेरा मकसद कुर्सी हासिल करना नहीं है, बल्कि क्षेत्र में बदलाव लाना है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यदि उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जाय तो वे देश, प्रदेश व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गांव व देश का नाम रोशन कर सकते हैं, क्योंकि खेल भी सुनहरे भविष्य का माध्यम भी है। इस अवसर पर अनिल पाण्डेय, संदीप सिंह, डॉ सुरेश सिंह, साहब लाल, विपिन, शरद सिंह, बृकेश, दिवाकर, रिंकू, इन्द्रबली पटेल, कृष्ण मोहन, प्रधान चंद्रिका यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
  • स्नातक चुनाव दर्शाता है शिक्षा का महत्व: डा. एके
संस्थान पर हुये चुनावी चर्चा को लेकर सत्कार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ अवनीश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र का इकलौता चुनाव है जिसमें वोट डालने का सौभाग्य सिर्फ किसी भी विषय से स्नातक व्यक्ति को ही मिलता है। अब यह सोचने का विषय है कि वह व्यक्ति कितना भाग्यशाली होगा जो इस चुनाव में वोट डालकर अपने आप को अपनी शिक्षा की अहमियत को समझेगा, क्योंकि आपके घर आपके पड़ोस आपके गांव का वह हर व्यक्ति इस चुनाव में वोट नहीं डाल सकता है। स्नातक चुनाव शिक्षा के महत्व को दर्शाता है, इसीलिए यह चुनाव पार्टी से ऊपर व्यक्तित्व का हो जाता है। फिजियोथैरेपिस्ट का स्पोर्ट में महत्वपूर्ण रोल होता है। पहले पूर्वांचल के फिजियोथैरेपिस्ट और खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर नहीं देखने को मिलते थे लेकिन संजय सिंह ने इस मिथ्या को तोड़कर स्पोर्ट से पूर्वांचल को जोड़ते हुए मेरे संस्थान में पोस्ट ग्रेजुएट के छात्र डा. रोहित सिंह का चयन भारतीय कुश्ती संघ में फिजियोथैरेपिस्ट के रूप कर डोभी को गौरवान्वित किया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post