Jaunpur : ​शांति समिति में पुलिस का अल्टीमेटम, किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा में होलिका दहन और होली यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से एसडीएम शाहगंज राजेश चौरसिया के नेतृत्व में शान्ति समिति की बैठक खेतासराय नगर पंचायत कार्यालय में हुई जहां स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुये कहा कि होली का त्योहार रंगों और उल्लास का प्रतीक है, इसलिए इसे प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए। पुलिस विभाग ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और सभी से सहयोग की अपील की। थानाध्यक्ष रामाश्रम राय ने कहा कि आपसी सौहार्दपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाएं, एक दूसरे का सहयोग करें, त्यौहार में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होली जुलूस समिति के अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय ने होली जुलूस के बारे में अवगत कराया और लोगों से सहयोग की अपील किया। बैठक में चेयरमैन वसीम अहमद ने समुचित साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया। इस अवसर पर शांति भूषण मिश्रा, असलम, कपूरचंद जायसवाल, सैय्यद ताहिर, धर्मचंद गुप्ता, नवाब अहमद, सोनू बिन्द, सभासद अमित सोनकर, इलियास मोनू, सतीष यादव, शमीम अहमद, कर्मचन्द्र यादव, सलीम अहमद, राकेश यादव, फारूक आज़म समेत तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि नगर में होली का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post