Jaunpur : ​राष्ट्रीय आय आधारित फेलोशिप में मेधावियों का हुआ चयन

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली के कक्षा 8 के मेधावी छात्र अफसरान और उज्जवल अस्थाना ने सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। क्षेत्र के सैद गोरारी निवासी छात्र अफसरान पुत्र इजहार ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इस प्रतिष्ठित फेलोशिप में स्थान प्राप्त किया है। कॉलेज के दिनेश गुप्ता एवं शिक्षकों ने उनकी इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता भी अत्यंत प्रसन्न हैं। उन्होंने बताया कि अफसरान हमेशा से ही पढ़ाई में रुचि रखते थे और दिन-रात परिश्रम कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं। कॉलेज प्रशासन ने भी अफसरान की इस सफलता को प्रेरणादायक बताया और अन्य छात्रों को भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस उपलब्धि से क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता को भी बल मिलेगा। इस उपलब्धि पर अभिषेक मिश्रा, शिवानी मौर्या, डा. आज़म, डॉ. सुरेश कुमार, मोहम्मद जीशान, मनीष यादव, मोहम्मद जमाल, ओबैदुल्लाह खान समेत तमाम लोगों ने बधाई दिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post