Jaunpur : ​वार्षिक उत्सव में मेधावियों को वितरित किया गया साइकिल

तेजीबाजार, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अहिरौली स्थित आरए अकादमी में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि विजय यादव ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उनके उत्साहवर्धन प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार एक अच्छा माध्यम है। छात्र निरंतर अभ्यास अच्छे संस्कारों के सहारे अपना उच्च लक्ष्य आसानी से हासिल कर सकते हैं। छात्रों को शिक्षा के साथ खेल व संस्कारों की शिक्षा भी आवश्यक है। इस दौरान शिक्षा खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अंकित यादव को विद्यालय के डायरेक्टर नरसिंह यादव द्वारा एक साइकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम में भाग लेने तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के संस्थापक रिटायर्ड अध्यापक राम अकबाल यादव ने घोषणा किया कि अगले वर्ष सर्वाधिक शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट छात्र को लैपटॉप प्रदान किया जाएगा। इस दौरान श्री सुरेश यादव, पूर्व ग्राम प्रधान समरजीत यादव ने भी छात्रों, अभिवावकों को संबोधित किया। अध्यापिका मिस विधि, मिस नीलम, अनिकेत सर को उत्कृष्ट शिक्षक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. वंदना व वीपी रेसंग मकांग ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post