Jaunpur :​राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका की संवाहिका है रासेयो: डा. विनय

तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्री गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय त्रिपाठी ने स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की यह योजना राष्ट्र निर्माण के साथ साथ नव चेतना की संवाहिका है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुवीर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अवधेश श्रीवास्तव ने किया। समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी खगेन्द्र मिश्र ने कहा कि आप सभी स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं से महाविद्यालय ये अपेक्षा रखता है कि विगत 7 दिनों में अहर्निश आप लोगों ने जो परिश्रम एवं अनुशासन का परिचय इस शिविर में दिया है, उसका लाभ आपके परिवार, समाज एवं राष्ट्र को प्राप्त हो। इस तरह के कार्य आप लोगों द्वारा किया जाएगा। हम सब भी भगवान गौरीशंकर से आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना करते हैं। कार्यक्रम में अनेकों स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका काजल तिवारी ने किया।
इसी क्रम में रघुवीर महाविद्यालय थलोई भिखारीपुर कला के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के समापन समारोह में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 संजू शुक्ला ने बच्चों द्वारा इन 7 दिनों में बहुत ही परिश्रम के साथ अपना योगदान दिया जो समाज एवं राष्ट्र के लिए उपयोगी है। इस अवसर पर विकास शर्मा, मोहम्मद गफ्फार सहित तमाम प्राध्यापकों के साथ स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post