जब "आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस" दो भागों में बंट गई। Sanchar Setu




चंदौली।
चंदौली में सोमवार की देर रात आनंद विहार से पुरी जा रही नंदनकानन एक्सप्रेस दो भागों में बट गई। संयोग रहा कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी। बतादे कि डाउन नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन के आगे दो भागों में बंट गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन की गति धीमी होने के कारण बड़ा हादसा बच गया। ट्रेन को वापस पीडीडीयू जंक्शन लाया गया। इसके बाद टूटे कपलिंग वाले कोच को काटकर अलग कर रात साढ़े बारह बजे ट्रेन को रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार नंदन कानन एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम 06.25 बजे से तीन घंटे की देरी से पीडीडीयू जंक्शन पहुंची। रात साढ़े नौ बजे ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या एक से गया के लिए रवाना हुई। ट्रेन स्टेशन से लगभग छह किमी दूर जंक्शन हट के पास पहुंची थी, तभी ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या एस 4 की कपलिंग टूट गई। इससे इंजन सहित छह कोच दो सौ मीटर आगे बढ़ गए जबकि एसी कोच, गार्ड बोगी सहित 15 कोच पीछे रह गए। ट्रेन दो हिस्से में बंटने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन मैनेजर की सूचना पर चालक ने ट्रेन रोक दी और इसकी सूचना कंट्रोल को दी। ट्रेन दो भाग में बंटने की सूचना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि कपलिंग टूटने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंटी थी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post