जौनपुर। 12 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जौनपुर में आगमन/भ्रमण कार्यक्रम है प्रस्तावित, जिसके तहत दिनांकः 12.03.2025 को यातायात व्यवस्था हेतु जनपद के विभिन्न निम्नवत स्थानों से रूट डायवर्जन व जौनपुर शहर में नो एन्ट्री रहेंगा, जो प्रातः 7 बजे से रात्रि 21 बजे तक रहेगा।
- रूट डायवर्जन शहर के बाहर बड़े वाहनों के लिये (समय 07:00 से समाप्ति)
1- प्रयागराज/ प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाली गाड़ियों को पकड़ी तिराहा पर भाजपा कार्यालय से हाइवे पर डाइवर्ट कर दिया जाएगा।
2- सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन जो आजमगढ़ व शाहगंज की तरफ जाएंगे उनको बक्सा हाईवे से निचे अलीगंज पर ही कार्यक्रम की समाप्ति तक रोक दिया जाएगा।
3- शाहगंज की ओर से आने वाले बड़े वाहन व छोटे वाहनों को पचहटीया से डायवर्ट कर दिया जाएगा।
4- आजमगढ़ रोड से आने वाले सभी वाहन छोटा वाहन व बड़ा वाहन पूर्ण रूप से प्रसाद कॉलेज तिराहा से केराकत की ओर मोड़ दिया जाएगा।
5- भदोही की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को चांदपुर हाइवे से डायवर्ट किया जाएगा।
6- बनारस की तरफ से आने वाले सभी छोटे वाहन व बड़े वाहनों को हौज खास से निचे शहर की तरफ कार्यक्रम की समाप्ति तक रोक दिया जाएगा।
- रूट डायवर्जन शहर के अंदर छोटे- बड़े वाहनों के लिये (समय 14:00 से समाप्ति)
1.कुमार पेट्रोल पम्प से अंदर शाही किला की ओर केवल शादी वाले व वी0वी0आई0पी0 ही आयेंगें बाकि सभी छोटे- बड़े वाहन पुर्णतः प्रतिबंधित होंगे,
2.बदलापुर पढ़ाव से अंदर शाही किला की ओर केवल शादी वाले व वी0वी0आई0पी0 ही आयेंगें बाकि सभी छोटे- बड़े वाहन पुर्णतः प्रतिबंधित होंगे।
3.मछलीशहर पढ़ाव से अंदर शाही किला की ओर केवल शादी वाले व वी0वी0आई0पी0 ही आयेंगें बाकि सभी छोटे- बड़े वाहन पुर्णतः प्रतिबंधित होंगे,
4.शाहगंज पढ़ाव से अंदर शाही किला की ओर केवल शादी वाले व वी0वी0आई0पी0 ही आयेंगें बाकि सभी छोटे- बड़े वाहन पुर्णतः प्रतिबंधित होंगे।
5.प्रेम गाढ़ा से अंदर शाही किला की ओर केवल शादी वाले व वी0वी0आई0पी0 ही आयेंगें बाकि सभी छोटे- बड़े वाहन पुर्णतः प्रतिबंधित होंगे।
6.सिपाह मंदिर से अंदर शाही किला की ओर केवल शादी वाले व वी0वी0आई0पी0 ही आयेंगें बाकि सभी छोटे- बड़े वाहन पुर्णतः प्रतिबंधित होंगे।
7.सद्भावना तिराहा से अंदर शाही किला की ओर केवल शादी वाले व वी0वी0आई0पी0 ही आयेंगें बाकि सभी छोटे- बड़े वाहन पुर्णतः प्रतिबंधित होंगे।
8.ओलन्दगंज क्षेत्र से गुप्ता शू सेन्टर से सद्भभावना के तरफ कोइ भी वाहन नहीं जायेगा।
9.चंन्द्रा से सद्भभावना के तरफ कोइ भी वाहन नहीं जायेगा।
10.ओलंदगंज से जेसिज की तरफ आनें वाले सभी वाहन भाजपा, जेपी, चंद्रा होकर जेसिज आयेगें।
- रैली में शामिल होने वाले छोटे- बड़े वाहनों का रोड व्यवस्थापन/ पार्किंग
1.शाही किला से निचे शेराज पार्किंग (VVIP पार्किंग)
2.अशोक टाकिज का मैदान पार्किंग ( दो पहिया वाहन )
3.सारा पैलेस पार्किंग (दो पहिया वाहन )
4.राज कालेज चौकी के पास कब्रिस्तान में पास पार्किंग (चार पहिया)
5.राज महल पार्किंग (चार पहिया)
6.पशु चिकित्सालय/ सामनें पत्थर की दुकान पार्किंग (सामान्य पार्किंग)
7.राज कालेज का ग्राउण्ड भंण्डारी स्टेशन के पास पार्किंग (सामान्य पार्किंग)
8.अटाला मस्जिद के पिछे (सामान्य पार्किंग)
9.शिया कालेज पार्किंग (चार पहिया)
10.राजा कृष्ण दत्त इण्टर कालेज पार्किंग (दो पहिया वाहन )
11.डायट परिसर पार्किंग (सामान्य पार्किंग)
12.डॉ0 रिजवी लर्नेस एकेडमी सुतहट्टी (सामान्य पार्किंग)
13.फैसल सारा पैलेश के बगल में (VVIP पार्किंग)
14.कोतवाली सामान्य पार्किंग
नोट:- उपरोक्त क्रार्यक्रम के दृष्टिगत जौनपुर शहर में नो एन्ट्री के कारण दिनांक 12.03.2025 को जौनपुर डिपो की बसें सिविल लाइन, अंबेडकर तिराहा, जगदीशपुर के तरफ से आवागमन करेंगी तथा सीमावर्ती जनपद के डिपो / रोडवेज की बसें शहर क्षेत्र के बाहर से ही आवागमन करेंगी।
Post a Comment