एम0ए0 अंसारी
जौनपुर। जफराबाद स्थित जौनपुर जंक्शन से जफराबाद को जोड़ने वाली ट्रैक के समीप जोधपुर से वाराणसी सिटी तक जाने वाली 14854 मरुधर एक्सप्रेस में पीछे जनरल बोगी में धुआं के कारण 8:44 बजे लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगा कर रोक दिया गया।
बताया जाता है कि जौनपुर जंक्शन पर 7:50 बजे प्लेटफार्म दो पर आने के बाद 8:27 बजे बाबतपुर वाराणसी के लिए चलने के बाद ही जफराबाद स्टेशन से पहले जनरल कोच में पहिया के जाम होने से चलते "ब्रेक सू" में धुआं उठने पर गार्ड के बताने पर लोको पायलट ने गाड़ी को रोक दिया। कुछ देर में लोको पायलट ने उसे ठीक कर 9:02 के लगभग गाड़ी को वहां से जफराबाद 9:13 बजे धीमी गति से ले जाकर ठीक होने पर आगे ले जाने की बात कही गई। जफराबाद स्टेशन पर करीब आधा घंटा रुकने के बाद 9:36 बजे बाबतपुर, वाराणसी के लिए मरुधर को रवाना किया गया। ट्रेन में बैठे यात्री हलकान रहे।
Post a Comment