खुटहन, जौनपुर। आजादी के बाद से ही चकबंदी से मरहूम चल रहे बीरमपुर गांव के दिन अब बहुरने वाले हैं। पगडंडियों से आवागमन कर रहे ग्रामीणों को अब रास्ता सहित तमाम सहूलियतें मिलेगी। गांव वालों ने विधायक रमेश सिंह के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह उन्हीं के प्रयासों से सफल हो पाया है। बुधवार को ग्रामीणों के खुशी का ठिकाना उस समय नहीं रहा जब सहायक चकबंदी अधिकारी राम अचल, चकबंदी कर्ता अनिल कुमार व चकबंदी लेखपाल अनुराग सिंह पूरी टीम के साथ गांव पहुंचे। ग्रामीणों के बीच खुली बैठक आयोजित कर चकबंदी प्रक्रिया के विषय में उन्हें विधिवत जानकारी दी। कहा कि प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है। सभी काश्तकार इसमें सहयोग करें। उपस्थित किसानों ने कहा चकबंदी में कोई भेद भाव नहीं किया गया तो हम हर तरीके से अधिकारियों के सहयोग में रहेंगे। गांव के पूर्व प्रधान राजू यादव, अजय तिवारी, कृष्ण भूषण, विनोद उपाध्याय, बब्लू मिश्रा, पिंटू तिवारी आदि ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।
Jaunpur News : विधायक का प्रयास लाया रंग, गांव की चकबंदी प्रक्रिया शुरू
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment