शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत गोड़िला गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। निकाली गई शोभायात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में बाबा साहब के चित्रों से सजे वाहन शामिल थे। लोग ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते नजर आये। छभवां, शिवराजपुर, गोड़िला गांव से निकली शोभायात्रा ने पूरे इलाके में उत्साह का माहौल बना दिया। शोभायात्रा में शामिल ग्रामीणों ने बाबा साहब की प्रतिमाओं पर पुष्प मालाएं चढ़ाईं। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशी साझा की।
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने बाबा साहब के संविधान निर्माण और दलित उत्थान के प्रयासों को याद किया। स्थानीय नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने बाबा साहब के विचारों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष सन्तोष भारती ने कहा कि यह कार्यक्रम हर साल और भव्य रूप में किया जाएगा। इससे नई पीढ़ी उनके आदर्शों से प्रेरणा ले सकेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष सन्तोष भारती, उपाध्यक्ष अंशुल भारती, कोषाध्यक्ष रामनरेश भारती, सचिव धर्मेन्द्र भारती, उपसचिव हरेंद्र भारती, पंकज कुमार, संदीप कुमार, अवधेश कुमार, शोभनाथ आदि मौजूद रहे।Jaunpur News : गोड़िला में अम्बेडकर जयन्ती पर निकली भव्य शोभायात्रा
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment